स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2020
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का स्लोगन लिखवाते हुए ठेकेदार महोदय ने जब पान के पीक सड़क के किनारे पिचकाते हुए उस मजदूर को कहा कि "रंग थोड़ा गाढ़ा रखना दद्दा, लोगो की नज़र दूर से पड़नी चाहिए कि दीवार पर का लिखा है। लिखा हुआ एकदम साफ़ साफ़ दिखना चाहिए ।" इस पूरे वाकया को देखने के बाद यह बात मेरी समझ में आ चुकी थी कि शायद उस मजदूर के ब्रश में ऐसा कोई रंग नहीं था जो ठेकेदार महोदय को दीवार पर लिखे हुए शब्दों का अर्थ बता सकें।
देवेश दिनवंत पाल ।
Comments
Post a Comment